view all

साक्षी मलिक को किए गए सभी वायदे पूरे किए: खेल मंत्री

साक्षी मलिक ने हरियाण सरकार पर वादे पूरा नहीं करना का आरोप लगाया था.

FP Staff

रियो ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को किए गए वादे न निभाने के आरोपों को जवाब देते हुए हरियाणा सरकार ने कहा है कि साक्षी से किए गए सभी वादे नियमों के मुताबिक पूरे किए जा चुके हैं. हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार किसी वादे से पीछे नहीं हटी है और सभी तरह की सुविधाएं तथा पुरस्कार साक्षी को नियमों के मुताबिक दिए जा चुके हैं.

विज ने कहा, ‘पदक जीतने के बाद साक्षी ने जिस दिन भारत में कदम रखा, उसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का चेक दे दिया था.’


उन्होंने कहा, ‘मांग के अनुसार महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय में खेल निदेशक का पद निर्मित किया गया. उसे लेकर सभी औपचारिकताएं इसी महीने होने वाली बैठक में पूरी कर ली जाएंगी.’

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे कि उसने ओलिंपिक में पदक जीतने के बाद साक्षी से किए गए वादों को पूरा नहीं किया.

विज ने कहा कि सरकार ने रोहतक के उपायुक्त को 75 लाख रुपये दे दिए हैं ताकि साक्षी जहां अभ्यास करती हैं वहा एसी लगाया जाए.

उन्होंने कहा, ‘सरकार में कोच को पुरस्कार देने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन उनकी मांग पर उनसे कोच का नाम मांगा गया. साझी ने पहले हलफनामे में दो कोच और तीसरे हलफनामे में तीन कोचों के नाम दिए. इसके अलावा एक अन्य शख्स ने उनके कोच होने का दावा किया.’

विज ने कहा कि राज्य की खेल नीति में जमीन देने का प्रावधान भी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘हालांकि साक्षी से हरियाणा नगर विकास प्राधिकरण में जमीन के लिए अपील दायर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

कुछ दिन पहले साक्षी मलिक ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार मे उनसे जो वादे किए थे, वह अब कर पूरे नहीं हुए हैं.