view all

अब अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम!

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने वाली क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. हालांकि उन्होंने यह साफ किया है कि वह बिग बैश लीग में खेलना जारी रखेंगी. बिग बैश लीग में एलेक्स सिडनी थंडर की कप्तानी करती है.

एलेक्स ने साल 2003 में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सभी फॉर्मेटों में मिलाकर अब तक 251 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के कुल खेले गए मैचों में से वह अधिकतर मैचों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने सभी 12 टेस्ट खेले हैं, 165 में 144 वनडे में वह टीम का हिस्सा रही हैं वहीं 101 में से उन्होंने 95 टी20 मैच खेले हैं.


15 साल के अपने करियर में उन्होंने 5250 रन बनाए हैं जिनमें से 3492 रन वनडे में, 1314 रन टी20 में और 444 रन टेस्ट में बनाए हैं. ब्लैकवेल की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद वह साल 2012 और 2014 की टी20 वर्ल्ड कप विजता टीम का हिस्सा थी. साथ ही वह साल 2005 और साल 2013 में 50 ओवर के वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा थी.

ब्लैकवेल ने क्रिकेट के मैदान के बाहर भी बहुत इज्जत कमाई हैं. उन्होंने महिला क्रिकेट को उसका हक दिलाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने महिला क्रिकेटरों की तनख्वाह भी बढ़ाने के लिए संघर्ष किया. घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाली ब्लैकवेल अगले शनिवार को आखिरी बार टीम की कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगी.