view all

नंबर चार की बैटिंग पोजीशन के लिए रहाणे हैं अच्छे विकल्प- कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मध्यक्रम में प्रयोग का दौर कुछ और समय जारी रहेगा

Bhasha

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मध्यक्रम में प्रयोग का दौर कुछ और समय जारी रहेगा हालांकि हालात इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बनाते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार है और सिर्फ चौथे नंबर का मसला रहता है. भारतीय टीम ने गुरुवार को होने वाले पहले वनडे से पूर्व वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया. कोहली और तेज गेंदबाजों ने आराम किया.


कोहली ने कहा ,‘हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाए. विश्व कप से पहले बहुत सारी सीरीज हैं और समय नहीं बचा है लिहाजा हम सारे विकल्प आजमाना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा ,‘मैने पहले भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह विश्व कप ( 2015 ) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं.’

कोहली ने कहा ,‘श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते. यह निर्भर करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक अधिक कारगर साबित होगी. सभी विकल्प खुले हैं.’

उन्होंने कहा ,‘निचले मध्यक्रम का लगभग तय हो चुका है. मध्यक्रम पर हम विचार कर रहे है. हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और एम एस धोनी का संयोजन अच्छा काम कर रहा है.’