view all

अजय शिर्के ने इंग्लैंड बोर्ड को दी थी दौरा रद्द करने की सलाह!

शिर्के ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सुरक्षा का हवाला दिया था

FP Staff

बीसीसीआई के पूर्व सचिव अजय शिर्के पर एक गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि शिर्के ने इंग्लैंड को मौजूदा दौरा रद्द करने की सलाह दी थी. इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को फोन किया था.

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ईसीबी प्रमुख गाइल्स क्लार्क के बीच कुछ ई-मेल सामने आएं हैं जिनसे पता चलता है कि बताते हैं कि शिर्के ने इसके लिए ईसीबी प्रेसिडेंट को फोन किया था.


कहा जा रहा है कि उन्होंने जब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐसा किया था. इन सिफारिशों को मानने से आनाकानी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटा दिया था.

शिर्के ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट गाइल्स क्लार्क को फोन किया था. वे उन्हें मनाना चाह रहे थे ताकि इंग्लैंड भारत का मौजूदा दौरा खत्म कर दे. इंग्लैंड की टीम फिलहाल वन-डे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत में है.

ई-मेल्स में कहा गया है कि शिर्के ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सुरक्षा का हवाला दिया था. उनकी दलील थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पास फंड की कमी है जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षा संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं.