view all

सावधान टीम इंडिया! जेम्स एंडरसन ने शुरू कर दी है तैयारी

भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे में एंडरसन ने कोहली समेत सभी भारतीय बल्लेबाजों को किया था पेरशान

FP Staff

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पहला टी20 मुकाबला जीतकर अपने दौरे का शानदार आगाज तो कर लिया है लेकिन असल मुकाबला तो टेस्ट सीरीज में होगा जिसके लिए इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कमर कस रहे हैं. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये 15 जुलाई को होने वाले लंकाशर मैच पर निगाह लगाए हैं जिसके जरिये वह कंपटीटिव क्रिकेट में वापसी करेंगे.इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 138 टेस्ट में 540 विकेट झटके हैं और वह अपनी काउंटी टीम लंकाशर के लिए खेलेंगे. वह कंधे की चोट के कारण कंपटीटिव क्रिकेट से बाहर हैं.

एंडरसन 22 जुलाई को ‘रोजेज मैच’ में चिर प्रतिद्वंद्वी यॉर्कशर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में भी खेलेंगे.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन 15 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में नाटिंघमशर के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय मैच में लंकाशर  सैंकेंड इलेवन के लिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे.’

इसमें कहा गया, ‘एंडरसन तीन जून को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद से नहीं खेले हैं और कंधे की चोट के लिये रिहैबिलिटेशन के बाद पिछले सात दिन में लंकाशर और इंग्लैंड स्टाफ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ’

इंग्लैंड की टीम के लिए उसके गेंदबाजी आक्रमण में एंडरसन की मौजूदगी बेहद अहम है. साल 2013-14 में टीम इंडिया से साथ हुई सीरीज में डरसन ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी. खौसतौर से एंडरसन ने विराट कोहली को काफी पेशान किया था.

(एजेंसी इनपुटके साथ)