view all

जानिए क्यों किया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने भारत को सैल्यूट

पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज के बाद अपने वतन रवाना हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

FP Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में तीसर टी20 बारिशके चलते रद्द होने के बाद कंगारू टीम के दौरे का अंत हो गया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश रवाना हो गए हैं. वतन वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैट्समैन डेविड वार्नर ने देश के क्रिकेट प्रेमियों को धन्यवाद दिया है और टीम के इंडिया दौरे को बेहद अच्छा बताया है.

वॉर्नर ने कहा कि भारत आपको धन्यवाद हमारी मेजबानी करने के लिए. हमें भारत में खेलना अच्छा लगता है. हम यहां काफी प्यार और सम्मान पाते हैं. वॉर्नर ने हैदराबाद में तीसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द होने पर अफसोस भी जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम में इं‌डिया को सैल्यूट करते हुए एक फोटो शेयर की. जिसमें लिखा कि शुक्रिया भारत.


 

डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइज हैदराबाद की ओर से खेलते हैं. वो इस टीम के कप्तान भी हैं. 2016 में वह आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाफ वन डे सीरीज में वॉर्नर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. शुरू के तीन मैचों में उनका बल्ला नहीं चला. बेंगलुरू में उन्होंने  शतक लगाया और पांचवें और अंतिम मैच में नागपुर में उन्होंने अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया को वन डे सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही.