view all

पाकिस्तान के विरोध के बाद भारत से छिनी क्रिकेट के जूनियर एशिया कप की मेजबानी

नवंबर में बेंगलुरु में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी अब क्वालालंपुर को सौंपी गई

FP Staff

राजनीतिक तौर पर भले ही भारत र पाकिस्तान ऐस दूसरे के खिलाफ रहते हों लेकिन क्रिकेट के मैदान पर दोनों बोर्ड हमेशा एक साथ रहा करते है. लेकिन अब क्रिकेट यह भाईचारा भी बीते दिनों की बात हो गया है. पाकिस्तान की आपत्ति के बाद अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप टूर्नामेंट को बेंगलुरू से मलेशिया स्थानांतरित कर दिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई थी. इसके बाद टूर्नामेंट को स्थानांतरित किया गया. इसका आयोजन नवंबर में होगा.


पीसीबी ने भारत तथा पाकिस्तान की सरकारों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए भारत की यात्रा को लेकर संदेह जाहिर किया था.

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने स्वाभाविक योग्यता हासिल की है और इसके अलावा कतर, सउदी अरब, ओमान और बहरीन इसमें हिस्सा लेंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और टीम के सफल बल्‍लेबाजों में शुमार किए जाने वाले जावेद मियांदाद ने अपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी से आग्रह किया कि वह मुल्‍क की इज्‍जत का ध्‍यान रखते हुए आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी भारत के साथ न खेले. मियांदाद ने कहा था कि टीम के भारत के साथ मैचों का बायकॉट करना चाहिए.