view all

पिता सचिन की सलाह पर अर्जुन तेंदुलकर ने किया यह फैसला

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टी-20 लीग से अपना नाम यह कहकर वापस ले लिया कि वह अभी तैयार नहीं है

FP Staff

मुंबई में युवा प्रतिभाओं को खोजने के इरादे से अयोजित होने वाली मुंबई लीग के आयोजकों को बड़ा झटका लगा है.  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टी-20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया है.

खबर थी कि अर्जुन तेंदुलकर 11 से लेकर 21 मार्च तक चलने वाली इस लीग में हिस्सा लेंगे, लेकिन अब उन्होंने यह कहकर अपना नाम वापस ले लिया है कि वह अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं.


मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'अर्जुन की फिटनेस के साथ या ऐसा कोई और मुद्दा नहीं है, वह बस अपने नए एक्शन के साथ परफेक्ट होना चाहते हैं.' सचिन तेंदुलकर वानखेड़े में 11-21 मार्च तक होनी वाली मुंबई टी20 लीग के ब्रैंड ऐंबेस्डर हैं. अर्जुन इस साल जनवरी से ही अपने नए एक्शन पर काम कर रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने या न खेलने के लिए सचिन की सलाह ली है.  सचिन तेंदुलकर ने मुंबई टी-20 लीग को लेकर कहा था कि यह लीग राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगी.

अर्जुन तेंदुलकर के अचानक मुंबई टी-20 लीग से नाम वापस ले लेने की वजह से आयोजकों को जरूर झटका लगा है. इसके पीछे वजह है कि मुंबई के टॉप खिलाड़ी पहले से अन्य प्रतियोगिताओं में व्यस्त हैं. कुछ प्लेयर श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज की तैयारी में जुटे हैं तो कुछ खिलाड़ी नागपुर में होने वाली ईरानी ट्रॉफी की तैयारी में लगे हैं.