view all

कड़ी मेहनत करके लोगों का विश्वास फिर से हासिल करूंगा- स्टीव स्मिथ

बॉल टेंपरिंग के चलते 12 महीने की पाबंदी झेल रहे स्मिथ का अपने भविष्य को लेकर पहला बयान

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के मामले में फंस कर अपनी कप्तानी गंवाकर एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ खुद के मिल रहे समर्थन से बेहद खुश है और उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए उन्हें अब बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘ ऑस्ट्रेलिया लौटकर अच्छा लग रहा है. मुझे हालात से सामंजस्य बिठाने में समय लगा लेकिन अब इस पर लौटने का समय है.’


उन्होंने कहा,‘ मुझे इतने ईमेल और पत्र मिले कि यह अविश्वसनीय है. लोगों से मिले समर्थन और सहयोग से मैं अभिभूत हूं. मुझे आपका खोया विश्वास फिर पाने के लिये काफी मेहनत करनी होगी.’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. उस घटना के बाद से यह भावी योजना को लेकर स्मिथ का पहला बयान है.

हाल ही में ऑस्ट्रलिया के नए कोच बने गए जस्टिन लैंगर ने भी कहा था कि वह इन खिलाड़ियों को वापस ड्रैसिंग रूम में देखना चाहते हैं.