view all

अफगानिस्तान के क्रिकेट भविष्य के लिए बीसीसीआई ने लिया एक और अहम फैसला

बीसीसीआई के कार्यवाहक जनरल सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने ये ऐलान किया कि भारत का दौरा करने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेंगी

FP Staff

बीसीसीआई के कार्यवाहक जनरल सेकेटरी अमिताभ चौधरी अफगानिस्तान की यात्रा पर है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करने के इरादे से उन्होंने वहां ये ऐलान किया कि भारत का दौरा करने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें अफगानिस्तान के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेंगी. इस बात की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर की है.

अमिताभ चौधरी ने कहा, 'मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे यहां आने के लिए आमंत्रित किया गया. हम अफगानिस्तान के साथ ऐतिहासिक पहला टेस्ट मैच खेलेंगे और हम इस मौके को गवांना नहीं चाहते थे. क्रिकेट के जरिए भारत और अफगानिस्तान के संबंध और बेहतर हो रहे हैं और ये शांति का संदेश भी देता है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी भारत में आइपीएल खेलने की वजह से यहां से काफी प्यार करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले आइपीएल में यहां के खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी'


देहरादून होगा अफगानिस्तान का घरेलू मैदान

एसीबी के अध्यक्ष आतिफ मशाल के अनुसार, ‘अफगानिस्तान अब आईसीसी का पूर्ण सदस्य है और हमारे बीसीसीआई के साथ अच्छे संबंध हैं, जिसमें और मजबूती आएगी, जब हम देश में खेल के विकास के लिए आगे एक साथ काम करेंगे.’

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बीसीसीआइ का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब भारत में ग्रेटर नोयडा के बाद अफगानिस्तान को दूसरे घरेलू स्टेडियम के तौर पर देहरादून का मैदान दिया जा रहा है. अफगानिस्तान अब बांग्लादेश की मेजबानी देहरादून में करेगा. दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

(फोटो साभार- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड)