view all

Afghanistan vs Bangladesh 3rd T20: आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला

राशिद खान के जोरदार प्रदर्शन की दम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सारीज में 3-0 से दी मात

FP Staff

हाल ही में आईपीएल में अपनी फिरकी का कमाल दिखाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का जादू इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बरकरार है. गुरुवार को देहरादून में खेले गए मुकाबले के दौरान  राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया और इसके साथ ही उसने यह सीरीज 3-0 से जीत ली है.

आखिरी गेंद तक खिंचे इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 145 रन बनाए .इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी.


अफगानिस्तान के लिए समीउल्लाह शेनवारी ने 28 गेंदों पर 33 रन की पारी खेल कर अपनी टीम के स्कोर को 145 रन पर पहुंचाया.

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दी. हालांकि राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम पस्त हो गयी और बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच एक रन से जीत लिया. राशिद खान ने इस मुकाबले में चार ओवर में महज 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है.

राशिद खान इस सीरीज में सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 49 रन देकर कुल आठ विकेट हासिल करके अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई है.