view all

10 दिन, 8 विकेट...और राशिद खान रख देंगे इस बड़े रिकॉर्ड की नींव

फिलहाल राशिद एक साल में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

FP Staff

अफगानिस्‍तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बिग बैश लीग के पहले मुकाबले में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स  की ओर से खेलते हुए तीन विकेट लिए है. इस विकेट सहित राशिद के इस साल टी20 क्रिकेट में 92 विकेट हो गए है और वह एक सबसे बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 8 विकेट दूर हैं. इस साल 92 विकेटों के साथ वह  एक साल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए  हैं. दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज राशिद अब साल खत्‍म होने से पहले 8 विकेट झटक लेंगे तो वह एक साल में 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

एक साल में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम था, जिन्‍होंने 2016 में 72 मैचों में 87 विकेट लिए. हालांकि 2017 में राशिद ने 56 मैचों में 80 विकेट लिए थे और उन्‍होंने आंद्रे रसेल के 76 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. बिश बैश लीग के उद्घाटन मुकाबले में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने ब्रिस्‍बेन हीट को 146 रन पर ऑल आउट कर दिया था, जवाब में एडिलेड ने पांच विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया; राशिद खान ने 19 रन देकर तीन विकट लिए.