view all

AFG vs IRE: अफगानिस्‍तान ने टी20 क्रिकेट में तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया का विश्‍व रिकॉर्ड, बनाए 278 रन

जाजई केवल दस रन से एरॉन फिंच के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर (172 रन) के रिकॉर्ड से चूक गए

Bhasha

सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई की नाबाद 162 रन की धमाकेदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को देहरादून में तीन विकेट पर 278 रन बनाए, जो इस प्रारूप में नया रिकॉर्ड है.

जाजई ने 62 गेंदों का सामना करके 11 चौके और रिकार्ड 16 छक्के लगाए. उन्होंने उस्मान गनी (73) के साथ पहले विकेट के लिए 236 रन जोड़े जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिये नया रिकॉर्ड है. गनी की 48 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं.


जाजई केवल दस रन से एरॉन  फिंच के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर (172 रन) के रिकॉर्ड से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर का ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में पल्लेकल में तीन विकेट पर 263 रन बनाए थे.

फिंच और डी आर्ची शार्ट का 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 223 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड हालांकि टूट गया है. अब यह रिकॉर्ड जाजई और गनी के नाम पर है. जाजई ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़कर फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में साउथम्पटन में 14 छक्के लगाने का रिकार्ड भी तोड़ा।

जाजई ने अपनी पारी में 140 रन केवल चौके और छक्कों से जुटाए और यह भी नया रिकॉर्ड है. इससे पहले फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 156 रन की पारी में 128 रन चौके और छक्कों से बनाए थे. अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे और यह भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और भारत (दोनों 21) के नाम पर था.