view all

जल्द होगा अफगानिस्तान के टेस्ट इतिहास का आगाज, जिम्बाब्वे के साथ होगा पहला टेस्ट

भारत या फिर यूएई में आयोजित हो सकती है टेस्ट सीरीज, जून में ही मिली है अफगानिस्तान को टेस्ट टीम की मान्यता

FP Staff

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के साथ खेल सकती है. अफगानिस्तान इस समय जिम्बाब्वे से सीरीज के आयोजन पर बात कर रहा है. इस सीरीज की मेजबानी अफागानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) करेगा. इसी साल जून में अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा प्राप्त हुआ है

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देश एक टेस्ट, पांच वनडे और दो या तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल सकता है. अफगानिस्तान अपने देश में सीरीज की मेजबानी नहीं कर सकता, ऐसे में वह भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सीरीज का आयोजन कर सकता है.


जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने एसीबी को एक ईमेल लिखा है और सीरीज के अपनी मंजूरी दे दी थी. दोनों बोर्ड सीरीज पर अंतिम फैसला तब लेंगे जब जिम्बाब्वे बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम तय कर लेगा. जिम्बाब्वे यूएई में सीरीज खेलना चाहता है और फिर वहां से बांग्लादेश के लिए निकलना चाहता है.

बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज अगले साल जनवरी या फरवरी में होनी है. अगर अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच में यह सीरीज होती है तो अफगानिस्तान को काफी फायदा होगा.

साल 2009 में अफगानिस्तान को वनडे टीम का दर्जा हासिल हुआ था. और इसी साल उसे आयरलैंड के साथ टेस्टटीम का दर्जा मिला है.