view all

अफगानिस्तान के भारत के साथ पहला टेस्ट खेलने फैसले से पाकिस्तान को लगी मिर्ची!

पीसीबी के पूर्व प्रमुख शहरयार खान का बयान- अफागिनस्तान को पहला टेस्ट पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए

FP Staff

अफगानिस्तान की टीम के इंटरनेशनल टेस्ट करियर का आगाज भारत के साथ होने की खबर को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है. पाकिस्तान क्रिक्ट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने एक बयान दिया हा जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान को यह खबर कितनी नागवार गुजरी है.

शहरयार खान ने PAKPASSION.NET के साथ बात करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान को अपना पहले ट्स्ट पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए था लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राजनीतिक फैसला लिया. उनका कहना है अगर अफगानिस्तान हमारे साथ पहला टेस्ट खेलता तो यह ऐतिहासिक मुकाबला होता लेकिन राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हो सका.


कुछ वक्त पहले काबुल में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबधों को रद्द कर दिया है. अब अफगानिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में स्कूली बच्चों की टीम भी नहीं भेजता है. दोनों देशों के बीच होम एंड अवे के आधार पर सीरीज भी होनी थी लेकिन अब वह भी अधर में है.

शहरयार खान को इस बात का मलाल है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट का खेल पाकिस्तान के रास्ते से ही पहुंचा लेकिन अब अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट भारत के साथ खेलने जा रहा है.

अफगानिस्तान को आयरलैंड के साथ इसी साल टेस्ट टीम का दर्जा दिया गया है.