view all

अफगानिस्तान और आयरलैंड को मिला टेस्ट टीम का दर्जा

आईसीसी की सालाना बैठक में हुआ फैसला

FP Staff

अफगानिस्तान और आयरलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के पूर्ण सदस्य हो गए हैं. अब दोनों टीमें आईसीसी की 11वीं और 12वीं पूर्ण सदस्य देश बन चुकी है. इससे अब दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकेंगी. आईसीसी की मेंबर कमेटी ने इन दो टीमों को पूर्ण टेस्ट टीम का दर्जा दिए जाने की वकालत की थी.

अभी तक इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के पास आईसीसी की पूर्ण सदस्यता थी. आईसीसी की वार्षिक जनरल मीटिंग में सर्वसम्मति से इस पर फैसला लिया गया. इससे पहले दोनों ही टीमें एसोसिएट सदस्य थी.


 

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बोर्डों ने एसोसिएट्स से टेस्ट क्रिकेट का दर्जा पाने के लिए आईसीसी में आवेदन किया था. गुरुवार को हुई बैठक में इसे सर्वसम्मति से पास किया गया. पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान और आयरलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा था और ये दोनों ही टीमें टेस्ट खेलने की प्रबल दावेदारों में से एक थी. टेस्ट दर्जा पाने वाली बांग्लादेश आखिरी टीम थी. 2000 में बांग्लादेश को आखिरी बार आईसीसी की तरफ से टेस्ट खेलने का दर्जा हासिल हुआ था.