view all

एडम वोजेस ने कहा, शायद अब कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए न खेल पाऊं

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोजेस ने कहा, 37 की उम्र में चोट के बाद टीम में वापसी मुश्किल

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज एडम वोजेस को लगता है कि अब वह कभी भी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाएंगे. वोजेस ने कहा कि इस उम्र में चोट के बाद नेशनल टीम में वापसी करना शायद संभव न हो.

वोजेस को प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच के दौरान सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद वह कई दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहे. इस चोट के कारण वोजेस साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.


वोजेस ने कहा कि शायद अगर वह चोटिल नहीं भी होते, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. दरअसल वोजेस का हाल का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. श्रीलंका में फ्लॉप होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह बुरी तरह फेल रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में वह केवल 30 रन ही बना पाए थे.

वोजेस ने अब तक 20 टेस्ट मैचों में 61 से ज्यादा की औसत से 1485 रन बनाए हैं. जिनमें उनके नाम 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.