view all

भारत - साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे : ये इतनी बड़ी जीत, अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में 177 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की

FP Staff

दूसरे वनडे में भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर पाए. दोनों ने रविवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए मैच में आपस में आठ विकेट बांटते हुए मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया. भारत ने इस आसान से लक्ष्य को शिखर धवन (नाबाद 51) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 46) के दम पर 20.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत ने 177 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की जो उसकी शेष गेंदों के हिसाब से भारत से बाहर किसी टेस्ट खेलने वाले देश पर सबसे बड़ी जीत है. इस लिहाज से यह साउथ अफ्रीका की अपनी सरजमीं पर सबसे बड़ी हार है.


वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत (गेंद शेष रहते हुए)

231 बनाम केन्या, ब्लोएमफोंटेन, 2001

187 बनाम यूएई, पर्थ, 2015

181 बनाम ईस्ट अफ्रीका, लीड्स, 1975

178 बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2005

177 बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018

वनडे में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (गेंद शेष रहते हुए)

215 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008

188 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002

178 बनाम इंग्लैंड, लॉर्डस, 2003

177 बनाम भारत, सेंचुरियन, 2018