view all

भारत- श्रीलंका टेस्ट सीरीज: आंकड़ों में देखिए कौन किस पर भारी

भारत ने पिछली बार 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती थी.

FP Staff

भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम श्रीलंका में जमकर प्रैक्टिस कर रही है और उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी टीम सीरीज फतह करने में कामयाब रहेगी.

इस समय मौजूदा प्रदर्शन के मामले में तो टीम इंडिया मजबूत है कि इसके साथ ही आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 16 और श्रीलंका ने 7 टेस्ट जीते हैं. 15 मैच ड्रॉ रहे.


टेस्ट मैचों में पहली बार दोनों देशों के टक्कर साल 1982 में हुई थी. ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इसके 3 साल बाद 1985 में दोनों देशों के बीच श्रीलंका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसके दो मैच ड्रॉ रहे और एक श्रीलंका ने जीता. 1986-87 में भारत में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत हासिल की.

इसके बाद 1990 में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर भारत दौरे पर आई और उसे इस बार 1-0 से मात मिली. 1993 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई और उसे वहां 1-0 से जीत मिली. इसी साल दोनों देशों के बीच भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 3-0 से जीत लिया. 1997 में भारत में हुई टेस्ट सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे थे

इसके बाद इसी साल दोनों देशों के बीच श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसके तीनों मैच ड्रॉ रहे. साल 1998-99 बेहद अहम था. इस साल पहली बार एशियन टेस्ट चैंपियनशिप खेली गई. इस सीरीज में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले हुए और इस सीरीज को पाकिस्तान ने जीता था.

इसके बाद 2001 में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया को मेजबान देश ने 2-1 से करारी मात दी.

2005-06 में एक बार फिर दोनों देशों की भारत में टेस्ट सीरीज में भिड़ंत हुई और भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. 2008 में भारतीय टीम श्रीलंका गई और उसे 2-1 से मात मिली. इसके बाद 2009-10 में पड़ोसी टीम भारत आई और उसे मेजबान देश के हाथों 2-0 से करारी मात मिली.

इसके बाद 2010 में श्रीलंका में खेली गई टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. इसके बाद श्रीलंका में 2015 में टेस्ट सीरीज खेली गई और भारत ने जीत का रास्ता साफ करते हुए श्रीलंका को 22 साल बाद उसी की जमीन पर 2-1 से करारी मात देकर सीरीज फतह कर ली.