view all

टलते-टलते 2019 में पहुंचा इसी साल होने वाले नेशनल गेम्‍स

पहले यह नेशनल गेम्‍स इसी साल 4 से 17 नवंबर के बीच होने वाले थे

FP Staff


लगातार टाले जा रहे 36वें नेशनल गेम्‍स की तारीख अब अगले साल मार्च तक बढ़ा दी गई है और अब यह गेम्‍स 2019 में 30 मार्च से 14 अप्रैल तक गोवा में आयोजित किए जाएंगे. मेजबान गोवा खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक वीएम प्रभुदेसाई ने भारतीय ओलिंपिक संघ के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस नई तारीख की घोषणा की. नेशनल गेम्‍स का उद्घाटन समारोह और समापन समारोह फतोरदा के पीजेएन स्‍टेडियम में होगा. उद्घाटन समारोह 30 मार्च और समापन समारोह 14 अप्रैल को होंगे. गौरतलब कि पहले नेशनल गेम्‍स इसी साल नंवबर में 4 से 17 के बीच होने वाले थे, लेकिन आवश्‍यक बुनियादी ढ़ाचे के निर्माण में देरी होने के कारण गेम्‍स में भी देरी होती चली  गई. इसके बावजूद आयोजित होने वाले कुल 30 इवेंट में से दो इवेंट गोवा में ना होकर देश की राजधानी दिल्‍ली में  होंगे. गोवा में निशानेबाजी और साइक्लिंग की सुविधा न होने के कारण यह दोनों इवेंट नई दिल्‍ली में होंगे.

पिछले नेशनल गेम्‍स 2015 में केरल में हुए थे, जहां सर्विस की टीम 91 गोल्‍ड, 33 सिल्‍वर और 35 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 159 मेडल के साथ शीर्ष पर रही थी, वहीं मेजबान केरल 54 गोल्‍ड, 48 सिल्‍वर और 60 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 162 मेडल के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा था. केरल नेशनल में गेम्‍स शीर्ष 10 मेडल विनर की लिस्‍ट में भारत के स्‍टार तैराक साजन प्रकाश 6 गोल्‍ड, 2 सिल्‍वर सहित कुल 8 मेडल के साथ शीर्ष पर थे, वहीं जिम्‍नास्‍ट दीपा कर्माकर कुल 5 गोल्‍ड सहित  सातवें पायदान पर रहीं थी.