view all

इसलिए एसीसी बैठक में भाग लेने लाहौर नहीं गया बीसीसीआई का प्रतिनिधि

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन ने एहसान मनि की जगह पर 2020 तक एसीसी अध्यक्ष का पद संभाला

FP Staff

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लाहौर में शनिवार को हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजा. इसकी वजह सुरक्षा चिंता और  भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव है.

बीसीसीआई ने भले ही बैठक में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन ने एहसान मनि की जगह पर 2020 तक एसीसी अध्यक्ष का पद संभाला.


पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित रहने वालों में भारत प्रमुख देश था. इसमें एसीसी से मान्यता प्राप्त 33 देशों ने भाग लिया जिनमें बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे पूर्णकालिक सदस्य देश भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ डेव रिचर्डसन ने भी बैठक में हिस्सा लिया.’

पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘बीसीसीआई ने पीसीबी और एसीसी को अवगत कराया कि मौजूदा राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण वह बैठक में भाग लेने की स्थिति में नहीं है. एसीसी के 35 साल के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि भारत ने इसकी आम सभा में हिस्सा नहीं लिया.’