view all

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलेंगे डिविलियर्स

डिविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग (पीएलएल) और नई दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग के लिए समझौता कर चुके हैं

FP Staff

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की अटकलों को खारिज करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के प्रशंसकों को उन्हें खेलता देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डिविलियर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. एबी डिविलियर्स को रंगपुर राइडर्स ने प्लेयर ड्रॉफ्ट में अपनी टीम में शामिल किया है.

एबी ने इस वर्ष आइपीएल के ठीक बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होँंने साफ कर दिया था कि विश्व कप से पहले उनका क्रिकेट को अलविदा कहना सही फैसला है, लेकिन अब वह बीपीएल के जरिए वो क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं.


रंगपुर राइडर्स ने गेल को भी अपने साथ जोड़ा है. एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ी पहले ही इस टीम के साथ जुड़ चुके थे. बीपीएल की शुरुआत अगले साल पांच जनवरी को होगी और इसका समापन आठ फरवरी को होगा.

बीपीएल से पहले एबी डिविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग (पीएलएल) और पहली बार आयोजित हो रही नई दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग के लिए समझौता कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीकी लीग में सेंचुरियन की टीम तशवाने स्पार्टन के लिए खेलेंगे. इसके अलावा एबी ने ये साफ कर दिया था कि वह आइपीएल में बेंगलुरु के लिए खेलते रहेंगे.

डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता था. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.