view all

अपने तूफानी अंदाज में क्रिकेट पिच पर डीविलियर्स ने किया कमबैक

डीविलियर्स ने इन छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं

FP Staff

मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद से पहली बार एबी डीविलियर्स मैदान पर एमएसएल टूर्नामेंट के पहले मैच में नजर आए और आते ही उन्होंने तबाही मचा दी. अपनी टीम टश्वाने स्पारटर्न्स की ओर से खेलते हुए डीविलियर्स ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 30 गेंदों में 59 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 3 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों में पूरा किया.

डीविलियर्स ने इन छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं. टी20 में 300 छक्के लगाने वाले वह दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह अब सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने के मामले में दुनिया में नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. डीविलियर्स के इस मैच के पहले 299 टी20 छक्के थे. मैच में पांच छक्के लगाते ही उन्होंने आंद्रे रसेल (302 छक्के) को भी पीछे छोड़ दिया.


डीविलियर्स की इस तूफानी पारी के बावजूद उनकी टीम को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केप टाउन ब्लिट्ज ने 20 ओवरों में 180/4 का स्कोर बनाया. उनकी तरफ से कायली ने सबसे ज्यादा 53 और मोहम्मद नवाज ने 37 गेंदों में 59 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Tshwane Spartans ने 27 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए. ऐसे में डीविलियर्स बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने गगनचुंबी छक्के लगाते हुए मैच का रुख मोड़ दिया.