view all

वनडे क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का एक और कारनामा

वनडे करियर में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

FP Staff

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड अपना नाम रखने वाले एबी डिविलियर्स ने वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

साउथ अफ्रीका के वन डे कप्तान एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज 9,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.


डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 13 साल पहले  सबसे तेज 9,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

डिविलियर्स ने अपने करियर के 214वें वन-डे की 205वीं पारी में 9000 रन का आंकड़ा पार किया जो कि गांगुली से 23 पारी कम है. डिविलियर्स ने 9,000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया और वह वनडे इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 18वें बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले सबसे तेज 9,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड गांगुली के नाम था, जिन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न मैदान पर अपने करियर की 228वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद से 11 खिलाड़ियों ने वन-डे में 9,000 पूरे किये, लेकिन कोई भी गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका.

एबी डिविलियर्स मैच और पारियों को देखते हुए 9,000 रन पूरे करने के मामले में शीर्ष पर हैं, वहीं वन-डे डेब्यू से लेकर समय के अनुसार यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में वह शीर्ष पर नहीं हैं.

वन-डे में सबसे तेज 9,000 रन पूरे करने वालों की सूची में भारतीय बल्लेबाजों ने टॉप10 में से चार स्थानों पर कब्जा किया हुआ है. गांगुली के अलावा, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ भी टॉप 10 में शामिल है.

डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 9,000 वन-डे रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की. इससे पहले जैक कालिस ने 242 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.