view all

'सुपरमैन' एबी डिविलियर्स ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है

FP Staff

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 34 साल के इस क्रिकेटर का मानना है कि ये अपने 14 साल के करियर का अंत करने का सबसे सही समय है. डिविलियर्स ने अब तक 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं. उन्हें दुनिया भर के लोग सुपरमैन बुलाते हैं.

डिविलियर्स ने कहा, 'ये फैसला बेहद मुश्किल है, मैंने लंबे समय तक इस बारे में सोचने के बाद ये फैसला लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बाद मुझे लगता है कि ये फैसला लेने का सही समय हैं. जरूरी है कि अब बाकी लोगों को मौका मिले. इसके लिए मेरा हटना जरूरी है.'


डिविलियर्स ने कहा , ‘ मैं तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. 114 टेस्ट , 228 वनडे और 78 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अब समय है कि कोई अन्य जिम्मेदारी संभाले. मेरा अपना समय था और ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. ’

उन्होंने सभी फॉर्मेट से एक साथ रिटायरमेंट लेने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, 'उन्होंने कहा , ‘मेरे लिए यह सही नहीं होगा कि मैं अपनी मर्जी से यह तय करूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कहां और कौन से प्रारूप में खेलना है. मेरे हिसाब से या तो आपको हर मैच में खेलना होगा या फिर एक में भी नहीं.'

एबी डीविलियर्स का करियर आंकड़ों में

टेस्ट क्रिकेट

मैच, पारी, नाबाद, रन, सर्वाधिक, औसत, 100, 50,

114, 191, 18, 8765,   278*,   50.66,   22, 46

वनडे क्रिकेट

मैच, पारी, नाबाद, रन, सर्वाधिक, औसत, 100, 50,

228, 218, 39,   9577, 176,    53.50,  25, 53

टी-20 क्रिकेट

मैच, पारी, नाबाद, रन, सर्वाधिक, औसत, 100, 50,

78,   75,     11, 1672, 79*  26, 12,    00, 10