view all

एशिया कप की हार का बांग्लादेश ने लिया बदला, हैक की भारतीय कप्तान की वेबसाइट

फाइनल मैच में लिटन दास को आउट देने का थर्ड अंपायर का फैसला थर्ड अंपायरथोड़ा विवादित था, जिससे बांग्लादेशी फैंस काफी आहत हुए थे

FP Staff

एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. हालांकि बांग्लादेश के फैन इस जीत से नाराज दिखे क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी टीम के साथ नाइंसाफी हुई है. उस हार का बदला लेने के लिए उन्होंने विराट कोहली को निशाने पर लिया है.

बांग्लादेशी हैकर्स ने हार का बदला लेने के लिए विराट कोहली की वेबसाइट हैक कर डाली है. हैकर्स ने कोहली की वेबसाइट को हैक कर उसमें लिटन दास के आउट होने की तस्वीर पोस्ट की जो फाइनल मैच की है. उन्होंने इसके बाद आईसीसी को माफी मांगने के लिए कहा. हैकर्स ने संदेश लिखा, 'डियर आईसीसी क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं है, क्या हर टीम के बराबर अधिकार नहीं होने चाहिए, आईसीसी ये बताए कि लिटन दास कैसे आउट हैं. अगर आईसीसी ने पूरी दुनिया के आगे लिखित माफी नहीं मांगी और अंपायर के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लिया तो ऐसे ही वो साइट हैक करते रहेंगे.'


बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ने फाइनल में जबर्दस्त पारी खेलते हुए 87 गेंदों में शतक जमाया था. खास बात ये है कि लिट्टन ने पहली बार अपने करियर में 50 का आंकड़ा पार किया और उसके बाद वो जल्द ही शतक तक पहुंच गए. उन्होंने इस मैच में 117 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. हालांकि कुलदीप यादव की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. थर्ड अंपायर का ये फैसला थोड़ा विवादित था, जिससे बांग्लादेशी फैंस काफी आहत हुए थे.