view all

1st Youth Test, Day 2 : तायडे और बदोनी के शतक से भारत अंडर-19 टीम ने शिकंजा कसा

श्रीलंका अंडर-19 को 244 रन पर समेटने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 473 रन बनाए. 

FP Staff

अथर्व तायडे (113) और आयुष बदोनी (107) के शतक से भारत अंडर-19 टीम ने बुधवार को कोलंबो में चार दिवसीय पहले युवा टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका अंडर-19 पर शिकंजा कस दिया. पहले दिन श्रीलंका अंडर-19 को 244 रन पर समेटने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 473 रन बनाए.

भारत अंडर-19 टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 92 रन से की. सलामी बल्लेबाज तायडे ने शतक पूरा करते हुए 160 गेंद में 13 चौकों की मदद से 113 रन बनाए. उन्होंने डी पदिक्कल (25) और पवन शाह (38) के साथ दूसरे और तीसरे विकेट के लिए क्रमश: 49 और 86 रन की साझेदारी की.


पारी के 64वें ओवर में तायडे के आउट होने के बाद वाईवी राठौड़ (34) भी 71 वें ओवर में पवेलियन लौट गए. नेहल वढेरा (81) और बदोनी (107) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 183 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वढेरा ने 117 गेंद की अपनी पारी के दौरान अब तक नौ चौके और तीन छक्के जड़े हैं. बदोनी ने 115 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के जड़े हैं.

भारत को दो युवा टेस्ट और पांच वनडे खेलने हैं. दूसरा युवा टेस्ट 24 जुलाई से हंबनटोटा में खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज कोलंबो में 30 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी.

(फोटो साभार- श्रीलंका क्रिकेट)