view all

15 वर्षीय आकाश चौधरी ने किया कमाल, टी-20 मैच में चटकाए सभी दस विकेट

जयपुर के एक घरेलू टी-20 मैच में किया ये कमाल

FP Staff

राजस्थान के 15 वर्षीय गेंदबाज आकाश चौधरी ने बुधवार को इतिहास रच दिया. आकाश चौधरी ने जयपुर में एक स्थानीय टी-20 मैच में एक पारी में सभी दस विकेट झटक लिए.

जी न्यूज के अनुसार बाएं हाथ के सीमर आकाश चौधरी ने स्थानीय भंवर लाल टी-20 मैच टूर्नामेंट में अपनी टीम दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से बिना कोई रन दिए पर्ल अकादमी के सभी दस विकेट लिए. 156 रन का पीछा करते हुए पर्ल अकादमी महज 36 रन पर ढेर हो गई. आकाश चौधरी का गेंदबाजी विश्लेषण 4-4-0-10 रहा.


आकाश चौधरी ने स्पोटर्सकीडा से कहा, ' टी-20 मैच में पांच विकेट लेना संभव  है अगर आप का दिन हो तो, लेकिन दस विकेट लेना वो भी बिना रन दिए भाग्य की बात है.' इस युवा गेंदबाज ने कहा कि वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का प्रशंसक है.

मालूम हो कि अनिल कुंबले एकमात्र भारतीय और दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लिए हैं.

10 wickets!!! This 15-year-old has picked all 10 wickets in a #T20 match...https://t.co/TEtOmI74yi