view all

ऐजल एफसी ने आईलीग खिताब जीतकर इतिहास रचा

ऐजल ने इसके साथ ही टूर्नामेंट का अंत 37 अंक के साथ किया

Bhasha

फुटबाल इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हासिल करते हुए ऐजल एफसी ने तनावपूर्ण मुकाबले में शिलांग लाजोंग को 1-1 से बराबरी पर रोककर आईलीग फुटबाल का खिताब जीत लिया है.

लाजोंग को नौवें मिनट में ही ए दिपांदा ने बढ़त दिलाई लेकिन ऐजल ने 67वें मिनट में डब्ल्यू लालनुनफेला के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली.


मोहन बागान ने इसके साथ ही कोलकाता में चल रहे एक अन्य मैच में चेन्नई सिटी एफसी को 2-1 से हराया लेकिन ऐजल एफसी को खिताब जीतने से नहीं रोक पाए.

चेन्नई सिटी ने 31वें मिनट में एस नंद कुमार के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन युसा कात्सुमी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में बागान को बराबरी दिला दी.

डेरिल डफी ने दूसरे हाफ में 77वें मिनट में एक और गोल दागकर बागान को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

ऐजल ने इसके साथ ही टूर्नामेंट का अंत 37 अंक के साथ किया जबकि मोहन बागान की टीम 36 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. ऐजल ने अपने दूसरे ही सत्र में आईलीग खिताब जीता और यह खिताब जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला क्लब बना.

ऐजल की यह उपलब्धि इसलिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि उसका कुल बजट सिर्फ दो करोड़ रूपये था जबकि बागान ने इतनी राशि सिर्फ सोनी नोर्डे को टीम के साथ जोड़ने पर ही खर्च की थी.