view all

इन खास टिप्स की मदद से पार्टनर से कभी नहीं होगी आपकी लड़ाई, जरूर करें ये काम

कई बार तो कई बड़े फैसले पार्टनर की मर्जी के बिना लेने पड़ते हैं, ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई होना तो आम बात है,

FP Staff

दो लोग जब जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लेते हैं तो उन्हें कई चीजें एकसाथ करनी पड़ती है. कई बार सोच अलग अलग होने के बावजूद दोनों को एक दूसरे का साथ देना पड़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार तो कई बड़े फैसले एक दूसरे की मर्जी के बिना लेने पड़ते हैं. ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई होना तो आम बात है. जब दोनों में अनबन होने लगती है तो मन में कई बार ये ख्याल आता है कि एक दूसरे का साथ छोड़ दें लेकिन प्यार के चलते इंसान ऐसा कोई कदम नहीं उठा पाता. इस लड़ाई की मुख्य वजह एक दूसरे की लाइफस्टाइल और समझ में कमी हो सकती है. आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर के साथ होने वाली लड़ाइयों से बच सकते हैं. इन 4 खास टिप्स की मदद से पार्टनर के साथ आपकी कभी भी लड़ाई नहीं होगी.

एक दूसरे को समझना


किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों के बीच की समझ को बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. एक दूसरे को अच्छे से समझना रिश्ते की पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए होता है. दोनों के बीच होने वाला विवाद कितना ही बड़ा हो या छोटा उस पर अड़े रहने से कहीं जरूरी होता है गलती मानकर बात को खत्म करना. अगर आप विवाद को जारी रखेंगे तो ये विकराल रूप धारण कर सकता है. आपको गलत फैसले लेने पर मजबूर करेगा और रिश्ते में दरार पैदा होगी. इसलिए ऐसा करने से बचें.

एक दूसरे को समय दें

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे को समय देना बहुत जरूरी होता है. एक साथ समय बिताने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. आप एक दूसरे की इच्छाओं को भी समझने लगते हैं. इंसान अपनी हर छोटी-छोटी बातों को शेयर करता है. ऐसा करने से प्यार बढ़ता है और लड़ाई कम होती है.

एप्रीसियेशन और थैंक्स 

वैसे तो कई रिश्तों में सॉरी और थैंक्स का कोई मतलब नहीं होता लेकिन कहीं कहीं पर ये गजब का काम करते हैं. हमेशा अपने पार्टनर की अच्छी आदतों को एप्रिशिएट करें. जब भी वो आपके लिए कुछ अच्छा करे तो उसे धन्यवाद जरूर कहें. आप धन्यवाद कहने के लिए कुछ खास भी कर सकते हैं. गलती हो जाने पर सॉरी भी मांगे ताकि झगड़ा होने की कोई स्थिति न बनें.

बजट बनाकर घूमने जाएं

एक अंतराल के बाद घूमने का कार्यक्रम जरूर बनाएं और इस दौरान अपने साथी की पसंद को पूरी अहमियत दें. साथ ही दोनों मिलकर घर का बजट भी एकसाथ बनाएं. इससे भी कई समस्याओं का समाधान होगा. लड़ाई भूलकर दोनों में प्यार बढ़ेगा.