view all

गणतंत्र दिवस 2019: बॉलीवुड के वो देशभक्ति गाने जिन्होंने हमें शहादत याद दिलाई

आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उन गानों पर जिन्होंने हमारी देशभक्ति को जिंदा रखा और हर भारतीय को गौरवान्वित किया

FP Staff

26 जनवरी 1950 को देश का नया संविधान प्रभाव में आया था. इस हिसाब से अब 70वीं गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. ये दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का दिन है. आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उन गानों पर जिन्होंने हमारी देशभक्ति को जिंदा रखा और हर भारतीय को गौरवान्वित किया...

तू भूला जैसे- एयरलिफ्ट


'तू भूला जैसे' ये एक इमोशनल गीत है. इसे कुमार ने लिखा था, अमाल मलिक ने कंपोस किया था और के.के ने गाया था.

रंग दे बसंती-

ये फिल्म रंग दे बसंती का टाइटल ट्रैक है. इसे ए.आर रहमान ने कंपोज किया था और दलेर मेहंदी और केएस चित्रा ने अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.

सुनो गौर से दुनिया वालों- दस

सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म दस का ये गाना है. इसे उदित नारायण, शकर महादेवन ने गाया है. ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई. ये फिल्म अभिनेता राहुल देव की पहली फिल्म भी हो सकती थी.

संदेशे आते हैं- बॉर्डर

बॉर्डर फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' जावेद अख्तर ने लिखा था, जिसे अनु मलिक ने कंपोज किया था और रूप कुमार राठौड़ ने ये गाना गाया था.

थारे वास्ते- परमाणु

इस गाने को दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने गाया था. ये परमाणु फिल्म का गाना है जो परमाणु परीक्षण पर आधारित है. 1998 में भारत सरकार द्वारा पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था.