view all

जानिए क्यों है इतिहास में खास 15 अप्रैल का दिन

साल का यह 105वां दिन एक और कारण से भी इतिहास में खास मुकाम रखता है

Bhasha

15 अप्रैल का दिन सिख धर्म के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा गया है. यही वह दिन है जब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म हुआ.

साल का यह 105वां दिन एक और कारण से भी इतिहास में खास मुकाम रखता है. इसी दिन मधुमेह के रोगियों के लिए इंसुलिन का इस्तेमाल शुरू हुआ. देश दुनिया के इतिहास में इस दिन की कुछ खास घटनाएं इस प्रकार हैं.


1469 : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म.

1689 : फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1948: हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना हुई. यह राज्य 30 छोटे-छोटे राज्यों को मिला कर बनाया गया.

1976: भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की.

1980: छह गैर-सरकारी बैंक राष्ट्रीय किए गए. इससे पहले भी कुछ बैंक इसी तरह राष्ट्रीय हुए थे.

2010: भारत में बने पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण नाकाम.