view all

Eid 2018: जानिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे बनाई जाती है सेवई

ईद के मौके पर सेवई का जिक्र न हो ये बात कुछ हजम नहीं होती

FP Staff

ईद का इंतजार शनिवार को खत्म होने वाला है. पूरे देश में इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया जाता है. ईद के मौके पर सेवई का जिक्र न हो ये बात कुछ हजम नहीं होती. ईद पर बनने वाले पकवानों में सेवई सबसे खास होती है और देश भर में सेवई अलग-अलग स्टाइल से बनाई जाती है. पढ़ें देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसी बनाई जाती है सेवई...

सूखी सेवई: यह उत्तर भारत के राज्यों में बड़े ही चाव से खाई जाती है.


पुलाव सेवई: यह आमतौर पर उत्तर भारत में बनाई जाती है.

पुली सेवई: यह आमतौर पर पूर्वी भारत में बनाई जाती है.

पंजाबी सेवई: यह पंजाब और हरियाणा में बनाई जाती है.

सेवई उपमा: यह दक्षिण भारत में बड़े ही चाव से खाया जाता है.