view all

जानिए कितनी सैलरी पाते हैं अंबानी, अडानी के बच्चे

बड़े कारोबारी घराने के नई पीढ़ी के लीडरों की मोटी सैलरी

Pratima Sharma

देश के कई बड़े कारोबारी घराने की नई पीढ़ी सैलरी और पर्क्स के लिहाज से करोड़पति क्लब में शामिल हो गई है. कई कॉरपोरेट हाउस लीडरशिप पोजीशन के लिए अपने बेटे-बेटियों को प्रमोट कर रहे हैं.

इनमें से कई कंपनियां नई पीढ़ी के लीडर्स को मोटी सैलरी दे रही है, ताकि वे अपनी जिम्मेदारी समझे और कारोबार के नए अवसर तलाशने में अहम भूमिका निभाए.


इसके बावजूद नई पीढ़ी के इन लीडर्स का मेहनताना टॉप लिस्टेड कंपनियों के सीईओ के ओवरऑल एवरेज 20 करोड़ रुपए से काफी कम है.

इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम अडानी के बेटे करण को अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड का सीईओ नियुक्त किया गया है.

करण अडानी की सैलरी

2015-16 में करण ने कोई सैलरी नहीं ली है, लेकिन बोर्ड ने उनका सालाना मेहनताना 1.5 करोड़ रुपए तय किया है. इसमें सैलरी, पर्क्स और दूसरे बेनेफिट शामिल हैं. यह 1 सितंबर 2016 से लागू हुआ है.

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम अडानी को 2015-16 में 2.8 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला है. वहीं, कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर मलय महादेविया को सालाना 10.7 करोड़ रुपए हासिल हुए.

करण और गौतम अडानी

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल को ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई रिलायंस कैपिटल का बोर्ड डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. कंपनी इन्हें मंथली 10 लाख रुपए की सैलरी दे रही है.

सैलरी के अलावा अनमोल को पर्क्स, अलाउंसेज के साथ कंपनी के अगले प्रॉफिट में कमीशन भी मिलेगा.

24 के अनमोल 2014 से ही रिलायंस कैपिटल के कई फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से डिग्री ली है.

मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश और ईशा भी अलग नहीं हैं. ये दोनों रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के अहम सेगमेंट टेलीकॉम और रिटेल वेंचर का कामकाज संभाल रहे हैं.

टीवीएस मोटर के वेणु श्रीनिवासन के बेटे सुदर्शन वेणु को 2015-16 में 9.59 करोड़ रुपए का सालाना मेहनताना मिला है. हालांकि कंपनी ने ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर सैलरी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है.

टीवीएस मोटर के एमडी और चेयरमैन के तौर उन्हें 2015-16 में 13.88 करोड़ रुपए का मेहनताना हासिल हुआ. करेंट फिस्कल ईयर के लिए इनका पैकेज भी रिवाइज होगा.

विप्रो की स्ट्रैटजी बनाते हैं रिशाद

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो में अजीम प्रेमजी के बेटे रिशाद प्रेमजी कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. 2015-16 में उनकी सैलरी सालाना 2.15 करोड़ रुपए है.

अजीम प्रेमजी को 2.17 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि 2014-15 में उनकी सैलरी 4.78 करोड़ रुपए थी.

Rishad Premji

वोकहार्ट ने 2015-16 में अपने चेयरमैन हबिल खोराकीवाला को 1.32 करोड़ रुपए का मेहनताना दिया था। जबकि उनके बेटे एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हुजैफा और मैनेजिंग डायरेक्टर मुर्तजा को 1.32-1.32 करोड़ रुपए दिए थे.

उनकी बेटी जहाबिया खोराकीवाला वोकहार्ट हॉस्पिटल्स चलाती है. लेकिन उनकी सैलरी का पता नहीं चल पाया है. वह पिछले साल जुलाई में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सितंबर 2016 से एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन बन गई हैं.

फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज में किशोर बियानी की बेटी अश्नी का टोटल मेहनताना होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर 2015-16 में 69.09 लाख रुपए था.

Ashni Biyani

सूजलॉन एनर्जी में तुलसी तांती की बेटी निधि को 2015-16 में 25 लाख रुपए मिले थे. 2014-15 में यह रकम 12 लाख रुपए थी. इसके मुकाबले तुलसी तांती को मिलने वाली कुल रकम 1.58 करोड़ रुपए रही.

डीएलएफ के चेयरमैन के पी सिंह की 2015-16 में 4.37 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि उनके बेटे और वाइस चेयरमैन राजीव सिंह को 4.42 करोड़ रुपए मिले थे.