view all

बच्चों को न पकड़ाएं टचस्क्रीन फोन, अंगुलियां पड़ सकती हैं कमजोर

टचस्क्रीन ज्यादा चलाने से मांसपेशियां सही ढंग से नहीं बन पातीं, जिससे पेंसिल या पेन पकड़ने में मुश्किल आ सकती है

FP Staff

इंग्लैंड के डॉक्टरों का कहना है कि फोन और टैबलेट के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की अंगुलियों में दिक्कतें आ सकती हैं. इससे आगे चलकर उन्हें पेंसिल पकड़ने में परेशानी होगी. दरअसल टचस्क्रीन ज्यादा चलाने से मांसपेशियां सही ढंग से नहीं बन पातीं, जिससे पेंसिल या पेन पकड़ने में मुश्किल आ सकती है.

हॉर्ट ऑफ इंग्लैंड फाउंडेशन की चीफ पीडियाट्रिक थेरेपिस्ट सैली पायने ने कहा, उतने मजबूत हाथों वाले बच्चे स्कूल में नहीं आ रहे हैं जो 10 साल पहले देखने को मिलती थी.


उन्होंने कहा, 'पेंसिल पकड़ने और चलाने के लिए आपकी अंगुलियों की  मांसपेशियों पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए. बच्चों को ब्लॉक बनाने, खिलौने या रस्सियां खींचने जैसे खेल के लिए कहने की बजाए उन्हें आईपैड पकड़ा देना ज्यादा आसान होता है.'

लंदन की ब्रूनेल यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च क्लिनिक चलाने वाली मेलिसा प्रूंटी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के ज्यादा इस्तेमाल से कई बच्चों में लिखने का हुनर देर से पनप सकता है. यह क्लिनिक लिखने जैसे बचपन में सीखे जाने वाले कई आदतों की जांच करता है.