view all

परफेक्ट फिगर के लिए टच अप क्यों चाहिए आपको?

getty image ने उन रीटच की हुई तस्वीरें अपलोड करने पर बैन कर दिया है, जिसमें बॉडी के शेप बदले गए हों

Nidhi

खूबसूरती क्या है, परफेक्ट दिखना क्या है? इसका जवाब आजकल हमें फोटोशॉप और फ़िल्टर एप बताने लगे हैं. ये आपको ऐसे बदल देंगे कि आप खुद भी खुद को पहचान नहीं पाएंगे. सिर्फ चेहरा ही नहीं बॉडी शेप तक बदल डालने वाले एप आ गए हैं. हर जगह रीटच की हुई तस्वीरें पोस्ट करते हैं.

लेकिन दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक तस्वीरों की वेबसाइट में से एक getty image ने वैसी रीटच (एडिटिंग) की हुई तस्वीरों पर बैन कर दिया है, जिसमें बॉडी के शेप बदले गए हों. ये तब हुआ जब एक कंट्रीब्यूटर ने getty पर एक मॉडल की तस्वीर अपलोड की जिसके बॉडी शेप को रीटच कर बदला गया था.


यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गेट्टी ने तस्वीर अपलोड करने वाले कंट्रीब्युटर को एक इमेल भेजा जिसमें जिसमें लिखा था, ‘आप हमारे साथ ऐसे कोई भी कंटेंट शेयर नहीं कर सकते हैं, जिसमें मॉडल की तस्वीर को रीटच कर लंबा और दुबला कर के दिखाया है.’

getty images ने एक नए फ्रेंच लॉ के अनुसार इस बात की पहल की है. फ्रेंच कानून के अनुसार, मॉडल्स को जितना हो सके स्लिम दिखना पड़ता है जिसके लिए उन्हें अपनी डाईट का खास ध्यान रखना पड़ता है, जो उनके हेल्थ के लिए सही नहीं है. इसलिए अब खुद से तय की गई एक आइडियल बॉडी को दिखाने का कोई भी कैम्पेन नहीं किया जाना चाहिए.’

हम जो देखते हैं उससे ही धारणाएं बनती हैं

getty की तरफ से दिए गए स्टेटमेंट में कहा गया, ‘हमारी धारणाएं वहीं से तय होती है जो हम देखते हैं. ये कदम स्टीरियोटाइप से लड़ने में हमारी हेल्प करेगा. आज के समय में तस्वीरें विश्वस्तर पर कम्युनिकेट करने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुकी हैं. तो इस वक्त इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि हम विजुअली कुछ पोजिटिव और प्रोग्रेसिव कंटेंट उपलब्ध कराएं.’

इसलिए getty images ने अब किसी भी कंट्रीब्यूटर को थोड़ी बहुत रीटच की हुई तस्वीरें उपलोड करने की सलाह दी गई है, जिसमें बाल के रंग, नाक की शेप और स्किन कलर वगैरह पर फ़िल्टर की गई हों.

तस्वीरों में बॉडी शेप के बदले जाने को लेकर पहले भी कई एक्ट्रेस ने विरोध किया है. पॉप सिंगर बेयोंसे से लेकर अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस ज़ेनडाया ने भी अपनी तस्वीर के बदल जाने पर अपनी ऑरीजिनल फोटो अपलोड करते हुए इसका विरोध किया है.

ज़ेनडाया ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये मेरी 19 साल की तस्वीर है, जिसमें मेरे पैरों के शेप बदले गए हैं. ये सारी वो चीजें जो लड़कियों को सेल्फ कॉन्शियस करती हैं, ये इस तरह की बॉडी की कल्पना है जो सच नहीं है. जो मुझे जानते होंगे उन्हें पता होगा मुझे खुद से वैसे ही प्यार है जैसी मैं हूं. इसलिए मैं वो तस्वीर अपलोड कर रही हूं जो रियल है. जिससे मुझे प्यार है.'

भारत में ख़ूबसूरत होने का मतलब गोरा होना

अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बाताया कि उन्हें अपने किए गए कुछ विज्ञापनों पर बेहद अफ़सोस है. इसमें एक गोरा करने वाली क्रीम का विज्ञापन है. प्रियंका ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उन्हें भी भारतीय मानसिकता के मुताबिक ख़ूबसूरत होने का मतलब गोरा होना लगता था.

उन्होंने कहा, 'मेरा खुद रंग गोरा नहीं था इसलिए मुझमें आत्मविश्वास नहीं था और उस एड को करने के बाद मुझे लगा कि मैं खुद भी ऐसा ही महसूस करती रही जो मैंने इस एड में किया. मुझे ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए था.'

आपको पूरी तरह बदल देने वाले एप

अभी आपके फोन पर हमेशा कोई-न-कोई एप पॉप-अप करता हुआ दिखता है. जो आपके बाल के रंग चेहरे के सारे दाग, कलर, बॉडी शेप सबकुछ बदल डालते हैं. इन एप्लीकेशन में दिखते विज्ञापन दिखाते हैं, 'बीफोर-आफ्टर'. आप नेचुरली कैसे दिखते हैं और फ़िल्टर करने के बाद कैसे दिखेंगे?

अच्छा दिखना और उसके लिए कोशिश करना गलत नहीं है लेकिन इस धारणा के अनुसार चलना कि खूबसूरती गोरे दिखने में, लंबे होने में, दुबले होने में ही है ये गलत है.

क्यों हम खुद को वैसे देखना चाहते हैं जो हम हैं ही नहीं. खुद को हर रोज आईने में देखते हैं, मतलब अपनी हकीकत से वाकिफ होते हुए भी इन फ़िल्टर के साथ खुद को पूरी तरह बदल डालते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हमने खूबसूरती के पैमाने खुद से तय नहीं किए. जो तय कर दिए गए हम उसी पर आगे बढ़ते जा रहे हैं. बिना सोचे कि खूबसूरत दिखना नेचुरल को आर्टिफिशियल बनाना कैसे है.