view all

अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिखता है भारत का नजारा

अक्टूबर 19 को 60 साल के इतालवी अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्ष से ली गई भारत की एक तस्वीर शेयर की

FP Staff

दिवाली के दिन भारत अंतरिक्ष से कैसा दिखता है, यह जानने की इच्छा हम सभी के भीतर होती है. हर साल नासा के नाम पर दिवाली के दिन की फेक फोटो चलाई जाती है.

लेकिन इस बार दिवाली पर तो नहीं मगर रात में 'आखिर भारत अंतरिक्ष से दिखता कैसा है' सवाल का जवाब मिल गया. अंतरिक्षयात्री पाओलो नेसपॉली की वजह से हमें अब इसका जवाब मालूम है.


अक्टूबर 19 को 60 साल के इतालवी अंतरिक्षयात्री ने 29 सितंबर 2017 को अंतरिक्ष से ली गई भारत की एक तस्वीर शेयर की. दिवाली की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने लिखा, 'अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है उसकी एक तस्वीर शेयर कर रहा हूं.'

ये तस्वीर अरब सागर में मुंबई और गुजरात के आसपास के इलाके की है. रात का खूबसूरत नजारा इसमें है. लेकिन ये तस्वीर दिवाली की रात की नहीं एक सामान्य रात की है.

एसएम होएक्स स्लेयर ने तस्वीर के सही होने की पुष्टि की है. कइयों ने नेसपॉली को तस्वीर साझा करने के लिए धन्यवाद भी दिया है.

यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ईएसए) में बतौर अंतरिक्षयात्री काम करने वाले नेसपॉली, 'वीटा मिशन' के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर एक महीने से अधिक समय से हैं.