view all

हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से आएगा जिंदगी का मजा, रिचर्ड ब्रैनसन का नया कामयाबी मंत्र!

अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन कार्य व्यवस्था में लचीलापन लाने की हमेशा वकालत करते रहे हैं.

FP Staff

छोटी उम्र में ही जोखिम लेकर कारोबार शुरू करने वाले रिचर्ड ब्रैनसन की गिनती आज दुनिया के टॉप अमीरों और निवेशकों में की जाती है. अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन कार्य व्यवस्था में लचीलापन लाने की हमेशा वकालत करते रहे हैं. उनका मानना है कि आज की अत्याधुनिक तकनीक के साथ ऐसी कोई वजह नहीं है कि लोग कम काम नहीं कर सकते हैं, अगर यह प्रभावी है तो समान रूप से इसे अपनाया जा सकता है. वहीं रिचर्ड ने हफ्ते में 3-4 दिन काम करने की पैरवी की है.

सीएनबीसी के मुताबिक वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन एक इंस्पायरिंग शख्सियत हैं. काम के माहौल को लेकर भी वो काफी फ्री दिमाग के इंसान है. उनका मानना है कि कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है लेकिन आप जो काम कर रहे हैं उसमें अगर आपको मजा आता है तो वह और भी ज्यादा खास है. अपने हालिया ब्लॉग में रिचर्ड ने लिखा है कि वर्जिन ग्रूप अपने कर्मचारियों को अनलिमिटेड छुट्टियां और वर्क फ्रोम होम की सुविधा देता है. इससे टॉप टैलेंट को अपने साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है.


रिचर्ड का कहना है कि प्रौद्योगिकी को गले लगाया जाना चाहिए क्योंकि आज के दौर में कम समय में ज्यादा काम करना संभव हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए समय देना चाहिए. ताकि वो जो चाहें कर सकें. रिचर्ड का कहना है कि बहुत से लोग तीन दिन या चार दिन का वीक-ऑफ पंसद करेंगे. हर कोई अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना चाहेगा. इससे कर्मचारी फिट और स्वस्थ भी होंगे और साथ ही दुनिया की सैर भी कर सकेंगे.

रिचर्ड का कहना है कि भरोसा महत्वपूर्ण है. काम में लचीलापन स्मार्ट वर्क होता है. अगर आप अपने कर्मचारियों पर भरोसा करते हैं तो वे आपको इसका इनाम भी देंगे.