view all

सोशल मीडिया पर दिखा भारत बंद का असर, यूजर्स ने किए ऐसे मजेदार ट्वीट

तेल की बढ़ती कीमतों और रुपए में जारी गिरावट ने कांग्रेस को मोदी सरकार पर हमला करने का सुनहरा मौका दे दिया.

FP Staff

देशभर में तेल की कीमतों को लेकर लोगों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने जहां भारत बंद बुलाया है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी सरकार पर यूजर्स काफी वार कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 'मंहगी पड़ी मोदी सरकार' के नाम से हैश टैग सोमवार को कांग्रेस के भारत बंद के दौरान ट्रेंडिंग में रहा. इस #MehangiPadiModiSarkar के जरिए लोग मोदी सरकार के तेल की बड़ी कीमतों का विरोध कर रहे थे. आइए यहां नजर डालते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स पर...

बता दें कि तेल की बढ़ती कीमतों और रुपए में जारी गिरावट ने कांग्रेस को मोदी सरकार पर हमला करने का सुनहरा मौका दे दिया. इन दोनों मुद्दों को भुनाने के मकसद से कांग्रेस ने सोमवार 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया. इस बंद में वाम दलों सहित 21 दलों के समर्थन का दावा कांग्रेस ने किया. वहीं देश भर में इस भारत बंद में सरकार के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन भी किया गया.