view all

VIDEO: रामलीला में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने निभाया राजा जनक का किरदार, सिंहासन पर बैठे ऐसे आए नजर

पुरानी दिल्ली में आयोजित लवकुश रामलीला में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जिस रूप में दिखाई दिए, उसे देख लोग हैरान ही रह गए.

FP Staff

शारदीय नवरात्र के शुरू होने के बाद देश में रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाता है. उत्तर भारत में खासकर रामलीला का चलन है. रामलीला को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटती है. वहीं लोग भी रामलीला में हिस्सा लेकर अलग-अलग किरदार को निभाते हैं. इस दौरान अभिनेताओं से लेकर नेता तक भी रामलीला में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी रामलीला में हिस्सा लेते नजर आए हैं.

पुरानी दिल्ली में आयोजित लवकुश रामलीला में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जिस रूप में दिखाई दिए, उसे देख लोग हैरान ही रह गए. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रामलीला में राजा जनक की भूमिका निभाई. राजा जनक माता सीता के पिता के रूप में जाने जाते है. इस दौरान राजा जनक के किरदार में डॉ. हर्षवर्धन पूरे राजा की वेश-भूषे धारण किए हुए थे.

रामलीला का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि माता सीता के स्वयंवर की तैयारी हो गई है और राजा जनक सभा में स्वंयवर शुरू करने से पहले संबोधित कर रहे हैं.

वहीं डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा, 'भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है. मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है. रामलीला में राजाजनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला.'

बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं और वर्तमान में दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. सरकार में वे फिलहाल विज्ञान और तकनीक मंत्री हैं.