view all

इस तरह से दो नर पेंग्विन बने पेरेंट्स, पाल रहे हैं एक नन्हा मेहमान

ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां दो नर पेंग्विन मिलकर एक छोटे पेंग्विन को पाल रहे हैं.

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां दो नर पेंग्विन मिलकर एक छोटे पेंग्विन को पाल रहे हैं. सी लाइफ सिडनी एक्वेरियम की तिश हान्नान ने इस बात की जानकारी दी.

तिश हान्नान ने बताया कि दोनों नर पेंग्विन काफी लंबे वक्त से साथ रह रहे हैं. इनका नाम सफेन और मैजिक है और 19 अक्टूबर को नन्हें पेंग्विन का जन्म हुआ. उसका वजन 91 ग्राम है. बताया जाता है दोनों पेंग्विन ने तब अपने असामान्य व्यवहार के कारण एक्वेरियम में काम करने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था जब वे लगातार चारों ओर घूमते हुए और तैरने के लिए साथ जाते थे.


एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पेंग्विन साथ घुमते और साथ में स्विमिंग करते. इसके बाद दोनों ने साथ में एक घोसले का निर्माण करना भी शुरू किया. साथ ही उन्होंने इस तरह से बर्ताव किया जैसे उनके पास कोई अंडा है और वो उसे पाल रहे हैं. इसके बाद एक्वेरियम ने दोनों पेंग्विन के इस बर्ताव को देखते हुए उन्हें एक अंडा सौंपा. इसके बाद दोनों पेंग्विन ने उस अंडे का अच्छे से ध्यान रखा.

हान्नान ने बताया कि दोनों पेंग्विन एक दूसरे की आवाज को बखूबी पहचानते हैं और ऐसा सिर्फ वही करते हैं जो साथ में रहते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा केवल वे पेंगुइन करते हैं जो साथ रहते हैं. ऐसे पेंग्विन अपनी सिग्नेचर कॉल के जरिए एक दूसरे को पुकारते हैं.