view all

ट्विटर पर छाया 'न्यूटन' के सीन पर बना मीम

ये डायलॉग आपने भी किसी-न-किसी को जरूर बोला ही होगा

FP Staff

शुक्रवार को रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो कर ही रही है साथ ही उसके कुछ डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है, उनके बोले गए एक डायलॉग पर मीम मेकर्स ने कई मीम्स बनाए हैं.

फिल्म के एक सीन में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'मैं लिख के देता हूं, कोई नहीं आएगा.' अब आपको भी याद होगा कि ये डायलॉग आपके मम्मी-पापा, दोस्तों ने टीचर ने कई बार बोला होगा या फिर आपने भी किसीको जरूर बोला ही होगा. लेकिन जाहिर सी बात है सिर्फ सुना होगा और बोला हो होगा, कभी लिख कर दिया तो नहीं होगा.


अब दोस्तों के बीच कई बार घूमने की प्लानिंग हो रही हो तब एक दोस्त ऐसा जरूर होता है जो बोले-

बॉस, ऑफिस और काम की टेंशन किसे नहीं होती, और जब बॉस अचानक वीक ऑफ के दिन ऑफिस बुला ले तो-

नवरात्री में बर्थडे पार्टी,वेज खाना और दोस्त इक्कठा हो जाएं, ये संभव है क्या?

क्या वाकई ऐसा होगा?

मूवी, मॉर्निंग शो और वो भी जुड़वा2, भला कौन आए?

पंकज त्रिपाठी का ये डायलॉग पॉपुलर हो रहा है वैसे ही राजकुमार राव का दिया हुआ जवाब भी 'लिख कर दीजिए' भी लोगों को उतना ही पसंद किया जा रहा है.

मुंबई की बारिश के कारण आपका घर से निकलना बंद हो जाए और जब मौसम विभाग अगले 24 घंटे बारिश नहीं होने की संभावना बताए तो ये जवाब तो बनता है.