view all

फैशन: ये स्विम सूट 'महंगे' हैं, इन्हें पहन कर पानी में न उतरें

फैशन के नाम पर तमाम बेवकूफियां सामने आती हैं, ये वाली सबसे ताजा है

FP Staff

दुनिया में कोई भी इंसान एक बेसिक बात जानता है. स्विम सूट पानी में पहनने के लिए ही होता है. स्विमिंग मतलब 'तैरना' होता है. तैरने के लिए पानी में उतरना जरूरी होता है. और तैरने के लिए जो भी कपड़े (स्विम सूट) पहने जाते हैं वो भीगते ही हैं.

अब असोस (asos) नाम के एक फैशन ब्रांड ने ऐसे स्विम सूट की रेंज लॉन्च की है, जिसे पानी में नहीं भिगोया जा सकता. मतलब ये स्विम सूट स्विमिंग करने पर खराब हो जा सकता है. तो सवाल है कि लगभग 3000 रुपए से शुरू होने वाले स्विम सूट पहन के बिना पानी में उतरे आप  करेंगे क्या? जवाब है है फैशन.


इस स्विम सूट को लेकर कई लोग गुस्सा हो गए. किसी ने कहा कि, ये इसे पहन कर पीछे फोटोशॉप से पानी डाल लें. किसी ने ककहा कि क्या हम अबतक गलत वजह से स्विम सूट पहनते आए थे. किसी ने कहा कि ये खराब और अनकंफर्टेबल है.

कंपनी ने इस बारे में अपना पक्ष रखा है. उसका कहना है कि ये स्विम सूट बेहद फैशनेबल हैं. इन्हें पहन कर पूल के किनारे सनबाथ ले सकते हैं. मगर इन्हें ड्राईक्लीन ही करवाएं पानी में भिगोए नहीं. तो भैया, फैशन जो न करवाए कम है.