view all

अरे चीटू आ गए....अरे चीटू जा रहे हो?, फ्लोर टेस्ट पर ट्विटर ने लिए मजे

एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस सेलिब्रेशन के मूड में हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों के जोक्स नहीं थम रहे

FP Staff

कर्नाटक में बीजेपी की ढाई दिनों की सरकार गिर गई है. सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी सरकार नहीं बना पाई. बीजेपी के पास महज 104 सीटें थी और बहुमत के लिए 112 सीटों का होना जरूरी था. इन ढाई दिनों में विधायकों के लिए चली मारामारी के बावजूद बहुमत साबित न कर पाने की स्थिति देख ढाई दिन के लिए मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.

अब बीजेपी राजनीति में इस सेटबैक की शर्मिंदगी जैसे भी झेल रही हो, सोशल मीडिया हमेशा की तरह बेरहम बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी और कांग्रेस के इस दंगल का खूब मजा लिया है. किसी ने इस समस्या के लिए अरविंद केजरीवाल का फॉर्मूला सुझाया तो किसी ने राजनीति के मजे लिए.


कर्नाटक में जो हुआ, उसका सटीक चित्रण, आप खुद देखिए-

खैर, अब कर्नाटक में तो कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने जा रही है. एक तरफ ये दोनों पार्टियां सेलिब्रेशन के मूड में हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों के जोक्स नहीं थम रहे.