view all

टाइम मैगजीन के नए कवर में 'डूब' गए ट्रंप, लोग बोले- शार्क की कमी है

मैगजीन का यह कवर एक श्रृंखला का हिस्सा है जो ओवल ऑफिस के माध्यम से ट्रंप प्रशासन के चारों ओर की अशांती को तूफान के रूप में दर्शाते हैं

FP Staff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर से टाइम मैगजीन के कवर पर वापसी हुई है और जाहिर है कि यह भी शायद उन्हें पसंद नहीं आएगा. नए कवर पर ट्रंप अपने ओवल स्थित ऑफिस में पानी में गले तक डूबे हुए दिखाए गए हैं.

यह उनके विरोधाभासी बयानों और जटिलताओं से प्रेरित अपने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए हो रही उथल-पुथल को दर्शाता है. इतना ही नहीं इस कवर पेज पर कैप्शन भी काफी दिलचस्प है, 'गहराई में'.


नेटिजेंस द्वारा स्टार वॉर्स के बाद इस कवर को सर्वश्रेष्ठ बताया जा रहा है. मैगजीन का यह कवर एक श्रृंखला का हिस्सा है जो ओवल ऑफिस के माध्यम से ट्रंप प्रशासन के चारों और की अशांती को तूफान के रूप में दर्शाते हैं.

इस सीरीज के पहले कवर फोटो में राष्ट्रपति ट्रंप के बाल भारी तूफान में उड़ते हुए दिखाए थे. इसी के साथ तूफान में कुछ पेपर्स भी उनकी मेज से उड़ते हुए दिखाए गए. यह फरवरी 2017 में प्रकाशित हुआ था. इसके साथ हेडलाइन थी 'यहां देखने के लिए कुछ नहीं है.'

अप्रैल 2018 में इस सीरीज का दूसरा कवर फोटो छपा था. जिसमें टाइम मैगजीन ने व्हाइट हाउस के भ्रम और ड्रामे को दर्शाया था. इसमें ट्रंप की टेबल को पानी में डूबा हुआ बताया गया. इसके साथ कैप्शन दिया गया था, 'तूफानी'.

टाइम मैगजीन के इन कवर्स का इस्तेमाल कर लोग ट्रंप और उनके प्रशासन का जम कर मजाक बना रहे हैं. ऐसे ही ट्विटर यूजर ने टाइम का कवर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'कमी सिर्फ एक हैमरहेड शार्क की है.'

वहीं एक और ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि यह साफ पानी की बर्बादी है, इससे बेहतर उन्हें लॉक कर दिया जाए.