view all

पाकिस्तानी नेता की बेटी ने खोली पाक आर्मी की पोल, वीडियो वायरल

इमान मजारी, तहरीक-ए-इंसाफ की नेता शिरीन मजारी की बेटी हैं. इमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर फैजाबाद में पाक आर्मी कार्रवाई का जमकर विरोध किया था

FP Staff

पाक आर्मी की कायराना हरकत की भारत में तो अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन इस बार पाकिस्तान की मुख्य नेता की बेटी ने भी पाक आर्मी की खोल दी है. पाक नेता की बेटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की थी, जो बाद में वहां से हटा ली गई.

इमान मजारी, तहरीक-ए-इंसाफ की नेता शिरीन मजारी की बेटी हैं. इमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर फैजाबाद में पाक आर्मी कार्रवाई का जमकर विरोध किया था. पाक मीडिया के मुताबिक यह वीडियो पाकिस्तान में खूब प्रचलित हुआ है और इसे बहुत सारे लोगों ने देखा है.


प्रदर्शनकारी खत्म-ए-नबूवत या सितंबर में पारित चुनाव अधिनियम 2017 में बदलावों को लेकर कानून मंत्री जाहिद हमीद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. यह मांग इतनी उग्र हो गई कि इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई शहर इस प्रदर्शन की चपेट में आ गए.

देश भर में कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद हामिद ने इस्तीफा दिया था. प्रदर्शन की वजह से तीन हफ्ते तक राष्ट्रीय राजधानी में गतिविधियां ठप रहीं थीं.

इस पर इमान ने अपने वीडियो में कहा है 'सेना पर शर्मी आती है'. आगे इमान मजारी कहती हैं 'पाक आर्मी को सिर्फ खादिम हुसैन रिजवी जैसे आतंकियों की भाषा समझ आती है. हमें भी ऐसी ही भाषा इस्तेमाल करनी चाहिए और पाक आर्मी को मैसेज देना चाहिए. पाक सेना ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता देती है जो इस्लामाबाद और पाकिस्तान में आतंक को बढ़ावा देती है. मैं सेना की निंदा करती हूं जो हमारे शहीदों का अपमान करती है.'

इस पर शिरीन मजारी ने बेटी का बचाव भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'मैं साफ कर दूं कि मैंने अपने बेटी के विचार जो उसने ट्वीटर पर पोस्ट किए हैं शेयर नहीं किए हैं. मै इमान के द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा करती हूं. मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूं, लेकिन पूर्णता उसके विचारों से असहमत हूं.'