view all

रिजिजू की बेटी ने उन्हें स्कूल आने के लिए मनाया कहा, 'अपने बॉस से कहो बेटी से मिलने जाना है'

रिजिजू ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उनकी बेटी मासूमियत से उनसे कह रही है कि इस बार ग्रैंड पेरेंट्स डे पर उन्हें स्कूल आना है

FP Staff

अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकाल कर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू हाल ही में दिल्ली के स्कूल में अपनी बेटी के साथ कुछ हसीन लम्हे बिताते हुए दिखे. 47 वर्षीय रिजिजू ने अपनी बेटी के साथ बिताए उन लम्हों की एक वीडियो और एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. इस वीडियो में रिजिजू की बेटी केंद्रीय मंत्री को उनके 'बॉस' से छुट्टी लेने के लिए तरीका सुझा रही है.

रिजिजू ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उनकी बेटी मासूमियत से उनसे कह रही है कि इस बार ग्रैंड पेरेंट्स डे पर उन्हें स्कूल आना है. उसने कहा, 'पापा, कल ग्रैंड पेरेंट्स डे है. आपको कल आना पड़ेगा. ममा (मां) हमेशा मेरे स्कूल आती हैं और प्रोग्राम देखती हैं. वह मेरा डांस देखती हैं... फिश डांस. लेकिन आप कभी भी मेरे स्कूल नहीं आते. यह कैसे हो सकता है, पापा? मेरे ग्रैंड पेरेंट्स दूर गांव से दिल्ली आते हैं.'


इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'ठीक है, मैं आने की कोशिश करूंगा. मैं इन दिनों बहुत व्यस्त हूं. क्या कर सकता हूं?' तब उनकी बेटी ने उन्हें एक सुझाव दिया और यह सुनिश्चित किया कि उनके बॉस मना नहीं करेंगे. उनकी बेटी ने कहा, 'आपका ऑफिस है लेकिन अपने बॉस से कहो कि मुझे अपनी बेटी के स्कूल जाना है. फिर आपके बॉस आपको माफ कर सकते है.'

किरण रिजिजू का यह पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 5,500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और वहीं 1000 लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया है.