view all

'कांग्रेस राज में लालू 'रेल' में थे और मोदी राज में 'जेल' में'

लालू को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा साढ़े तीन साल की सजा होते ही ट्वीटराती ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है, जानिए इस पर क्या कहते हैं ट्वीटराती

FP Staff

शनिवार को लालू यादव को चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. लालू के अलावा सात अन्य दोषियों को भी साढ़े तीन सालों की सजा सुनाई है.

रांची स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के द्वारा लालू यादव को सजा सुनाते ही सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हुई तो ट्विटर पर भी #FodderScam ट्रेंड करने लगा.


ट्विटर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं में कुछ यूजर्स लालू यादव को कम सजा मिलने की बात कर रहे हैं, तो कई लोग लालू यादव को सजा मिलने पर मजे भी ले रहे हैं.

कोई लालू को जेल में मोदी-मोदी जपने की सलाह दे रहा है तो कोई लालू की रेल को जेल पहुंचा रहा है. जानिए क्या कह रहे हैं ट्वीटराती-

परेश रावल के पैरोडी अकाउंट से भी कुछ ये प्रतिक्रिया आई. इनका कहना है कि रांची जेल में करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी

रिपब्लिक ऑफ इंडिया नाम के ट्विटर अकाउंट ने एक पुराने गाने के शब्द बदलते हुए लिखा कि 'जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक सड़ेगा जेल में लालू'