view all

थरूर ने कर दी गलती, ट्विटराती ने लिए मजे...जानिए क्या है गलती !

शशि थरूर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने Innovation को Innivation लिख दिया था

FP Staff

हाल फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लिखे गए शब्द Floccinaucinihilipilification' को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर हमेशा अपनी कठीन अंग्रेजी को लेकर चर्चे में रहते हैं, लेकिन इस बार तो गजब हो गया. शशि थरूर ने ट्वीटर पर एक अंग्रेजी शब्द की गलत स्पेलिंग लिख दी.

दरअसल, रविवार को शशि थरूर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने Innovation को Innivation लिख दिया था. इसके बाद थरूर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हो गए. कई यूजर्स को तो पहले ये लगा कि थरूर की डिक्शनरी से फिर एक नया शब्द इजाद हुआ है.


लोग इसका मतलब ढ़ूंढ़ने लगे, लेकिन बात में जब कुछ यूजर्स ने इसे स्पेलिंग मिस्टेक बताया, तब जाके लोगों ने थरूर को कई मजाकिया ट्वीट्स किए.

हालांकि थरूर को अपनी गलती का एहसास हो गया और इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए Innivation के बदले Innovation लिखा, जो एक सही शब्द था.

थरूर इस दौरान यूएई के एमईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एलयूम्नाई को 'innovation of india' पर संबोधित कर रहे थे.