view all

रघुराम राजन को बधाई के चक्कर में शशि थरूर ने ट्वीट किया फेक न्यूज

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाए जाने वाला फेक न्यूज ट्वीट कर दिया था, हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली

FP Staff

इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में किसी इंसान का फेक न्यूज से बच पाना काफी मुश्किल हो चला है. फेक न्यूज से आम तो आम खास इंसान भी नहीं बच पा रहे हैं. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले शशि थरूर को ही ले लीजिए, थरूर ने रघुराम राजन से जुड़ी एक फेक न्यूज शेयर कर दी हालांकि कुछ ही समय बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत इसे सुधार भी लिया.

दरअसल, शशि थरूर ने शनिवार को पूर्व रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन से जुड़ी एक फेक न्यूज को अपने ट्विटर पर शेयर किया था. इस न्यूज में कहा गया था कि राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का प्रमुख नियुक्त किया गया है. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि इससे पहले एक भारतीय (नासिर हुसैन) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है, अब एक भारतीय को इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनकर गुलामी का बदला ले.

इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही थरूर ने अपनी भूल सुधारी और दोबारा ट्वीट किया कि मैं एक फेक न्यूज के चक्कर में पड़ गया था. अपनी गलती को स्वीकार करने वाले थरूर के ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनकी तारिफ की तो कइयों ने कहा कि इस तरह की न्यूज शेयर करने से पहले उन्हें कुछ रिसर्च कर लेना चाहिए था.

शशि थरूर का यह ट्वीट उस समय आया है जब इस तरह की बातें चल रही हैं कि रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाया जा सकता है. पिछले महीने ही इंग्लैंड के प्रतिष्ठित न्यूजपेपर फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट की थी कि राजन इस पोस्ट की रेस में आगे चल रहे हैं.